नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से किसानों ने प्रदर्शन(Farmer Protest) करना शुरू कर दिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज यानी रविवार (18 फरवरी) को 6वां दिन है। किसान फिलहाल पटियाला की तरफ स्थित शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं। हरियाणा पुलिस उनको बॉर्डर पार कर दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोशिश कर रही है।
किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। हरियाणा के सात जिलों में लगे इंटरनेट पर बैन को बढ़ाया गया है। अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगी रहेगी। जिन जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें अंबाला, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा शामिल हैं।
किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का 13 फरवरी को ऐलान किया था, जिससे कृषि सेक्टर से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके। बता दें कि रविवार को ही किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत भी करने वाली है। अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। ऐसे में चौथे दौर की इस बातचीत पर सभी की निगाहें हैं, जिसमें सरकार का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने आशा जताई है कि किसानों संग होने वाली बातचीत में समाधान निकलेगा।
Farmer Protest: खाप पंचयात के बाद सरकार को अल्टीमेटम, बैरिकेड्स हटा दिया जाए नहीं तो…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…