International Yoga Day: कश्मीरी महिलाओं संग PM मोदी ने ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

International Yoga Day Photos: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कश्मीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया। योग करने के बाद पीएम मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ सेल्फी […]

Advertisement
International Yoga Day: कश्मीरी महिलाओं संग PM मोदी ने ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

Pooja Thakur

  • June 21, 2024 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

International Yoga Day Photos: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कश्मीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया। योग करने के बाद पीएम मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ सेल्फी ली है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

योग से मिलती है शक्ति

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। मैं देश के सभी लोगों को, दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।

10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी 

पीएम ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। 2014 में मैंने UN में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था, तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड  बनाता जा रहा है।

Advertisement