भोपाल। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में विद्यार्थियों के साथ योग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में योग आयोग बनेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। स्कूलों में भी योग की शिक्षा दी जाएगी। बता दें भारत के साथ पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज भारत के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग जगह पर लोग योग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजाना अपने जीवन में योग करने के लिए कुछ समय निकालें। उन्होंने आगे कहा कि योग का मतलब सिर्फ शरीर का व्यायाम नहीं है, यह मन, बुद्धि और शरीर आदि का शुद्धिकरण करना है। प्राणायाम से अपनी सांस पर नियंत्रण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड पर योग और प्राणायाम से नियंत्रण पाया गया। कोरोना से योग के कारण मैं भी जल्दी रिकवर हुआ। योग के कारण ही कोविड सिर्फ छूकर निकल गया। फेफड़ों तक नहीं पहुंचा। शिवराज सिंह ने कहा कि चुने हुए आसान करें। प्राणायाम, ध्यान और प्रार्थना जरूर करें। अपने आप को परमात्मा से जोड़े। वह पावर बैंक है।
बता दें राजधानी भोपाल में हुई भारी बरसात और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार रात में भी बारिश की संभावनाए थी. इन संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में योग दिवस पर आयोजन करने का फैसला लिया गया। पहले यह योग कार्यक्रम लाल परेड मैदान में होना था. लेकिन बाऱिश की संभावनाओं के कारण इस आयोजन की जगह को बदल दिया गया.
यह भी पढ़े-
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…