योग दिवस : 75 हजार स्थानों पर योग दिवस मनाएगी भाजपा, मैसूर में होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में आयोजित एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोग शामिल होने जा रहे हैं. वहीं जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी इस मौके पर देश भर में करीब 75 हजार स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

राज्य से लेकर केंद्र सरकारों का रहेगा सहयोग

इस बात की जानकारी भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को दी. जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल 2014 से शुरू हुए योग दिवस को विशेष भव्यता के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नोएडा स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी भी दी. जानकारी के अनुसार पार्टी के सभी सांसद-विधायक अपने-अपने राज्यों-क्षेत्रों में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें, इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है. जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सरकारें इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाली हैं.

भारत की पहल, दुनिया का जश्न

बता दें, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव पर कुल 177 देशों ने समर्थन दिया था. आज के समय में पूरी दुनिया के 200 से ज्यादा देश इसे मनाते हैं. पूरे विश्व में भारत की बढ़ती सांस्कृतिक धमक के रूप में भी इस दिन को देखा जाता है. आज के समय में योग दिवस को दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में भी भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं देश में भी केंद्र सरकार योग को हर स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

bjpIndia News In Hindiinternational yoga dayinternational yoga day 2022june 21 international yoga dayjune 21 yoga daylatest india news updatesmodi in karnatakapm narendra modiworld yoga day 2022
विज्ञापन