नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी योग दिवस पर देश-विदेश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 21 जून को झारखंड की राजधानी रांची में 50 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में योग दिवस के दिन बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के कई देशों में उत्साह है. अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका से लेकर चीन और रूस तक सभी देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. एक हफ्ते पहले से ही दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास शुरू हो गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को साल 2015 में मान्यता मिली थी तब से लेकर हर साल 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान है. पीएम मोदी ने सितंबर 2014 में आयोजित हुई यूएन की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था. दिसंबर 2014 में इसे स्वीकार किया गया और तब से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है. पिछले साल राजस्थान के कोटा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक लाख लोगों ने एक साथ योग कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था.
क्या है योग का महत्व और फायदे-
योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. कई बीमारियां दूर होती है. योग पद्धति भारत में प्राचीनकाल से मौजूद है. योग में अलग-अलग तरह के व्यायाम बताए गए हैं जिनसे तमाम रोग दूर होते हैं. साथ ही योग करने से शरीर में सकारात्मकता आती है और मन को एकाग्र करने के लिए यह सबसे उत्तम तरीका है. आज के दौर में आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक खुद को फिट रखने के लिए योगाभ्यास करते हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर लोगों को प्रेरित करते हैं. योगगुरु बाबा रामदेव देशभर में योग शिविर आयोजन कर योगाभ्यास करवाते हैं. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु भी इंटरनेट पर वीडियो पोस्ट कर योग सिखाती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में 50 हजार लोगों के साथ करेंगे योग-
इस साल पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. रांची के धुर्वा में स्थित प्रभात तारा मैदान में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से भी ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे और एक साथ योग करेंगे. यह कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून को सुबह 5 बजे से शुरू होगा, इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी गुरुवार रात को ही रांची पहुंच जाएंगे. रांची के अलावा दिल्ली, शिमला, मैसूर और अहमदाबादा में भी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…