देहरादून. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड देहरादून में आयोजित समारोह में शामिल हुए. देहरादून में पीएम मोदी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मैदान में 55 हजार लोगों के साथ योग किया और उन्हें संबोधित किया. इस मौके बुधवार शाम उत्तराखंड के गवर्नर कृष्णा कांत पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम का स्वागत किया. सुबह 6.30 बजे पीएम मैदान में योग दिवस पर आ पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि योग वह ताकत है जो विश्व को एकीकृत करने की ताकत रखता है.
पीएम मोदी ने कहा कि योग सिर्फ एक्सरसाइज नहीं है जो बॉडी को फिट रखता है यह पासपोर्ट है जो है जो हेल्थ इंशोरेंस के लिए सबसे कारगार है. जो हमें स्वस्थ व खुश रखने में मदद करता है. योग संयम और संतुलन का वादा करता है. उन्होंने कहा कि विश्व को तनाव से दूर करने के लिए योग ही सहायक है. दुनिया भर में जो डर फैला है उसे योग आशा, मजबूती और साहस में बदलने की ताकत रखता है.
बता दें योग दिवस पर मोदी सरकार के मंत्री देशभर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल हुए. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजनाधी लखनऊ में 2000 सीएपीएफ के जवानों के साथ योग कर रहे हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी नागपुर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योग गुरु रामदेव बाबा कोटा के दो लाख लोगों के बीच योग कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में योग किया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…