नई दिल्ली, International Women’s Day दुनियाभर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन का मकसद महिलाओ को सशक्त, उनकी उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं को याद करना है. देशभर में इस दिन महिलाओं को सम्मान देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
‘भारत की विकास यात्रा में अपनी नारी शक्ति को आगे रखने के लिए वित्तीय समावेषण से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता जैसे कई प्रयास किए गए. आने वाले समय में ये प्रयास और जोश के साथ जारी रहेंगे. महिला दिवस पर मैं नारी शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को नमन करता हूं. भारत सरकार सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करती रहेगी.’
Source- ट्विटर
वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी महिला दिवस पर सभी महिलओं को शुभकामाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- महिलाएं अपने ज्ञान, समर्पण और ताकत से समाज को बदलने में सक्षम हैं. उन्हें उनका लंबे समय से लंबित बकाया मिलना चाहिए. सभी को महिला दिवस की बधाई.’
Source- ट्विटर
साल 1908 में 8 मार्च को कुछ 15,000 कामकाजी महिलाओं के द्वारा अमेरिका में अपने वेतन को बढ़ाने, पुरुषों के बराबर सम्मान, काम के घंटो को कम करने को लेकर सड़को पर मार्च किया था. जैसे ही इस प्रदर्शन की खबर अमेरिकी सरकार तक पहुंची, तो साल 1909 में अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने इसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. इसके बाद पहले विश्व युद्ध में रूस की महिलाओं के योगदान को देखते हुए राजा निकोलस ने उन्हें मतदान का अधिकार दिया। इसी कारण से साल 1975 से यूनाइटेड नेशंस ने 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाने की शुरुआत कर दी थी.
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…