Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Interim Budget 2024: बजट पेश होने के बाद इन 4 शेयरों में आ सकता है उछाल, जानें सबकुछ

Interim Budget 2024: बजट पेश होने के बाद इन 4 शेयरों में आ सकता है उछाल, जानें सबकुछ

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में आज 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इसी बीच जल्द ही बजट(Interim Budget 2024) पेश किया जाना है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 1 फरवरी 2024 को अंतरिम […]

Advertisement
Interim Budget 2024: बजट पेश होने के बाद इन 4 शेयरों में आ सकता है उछाल, जानें सबकुछ
  • January 30, 2024 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में आज 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इसी बीच जल्द ही बजट(Interim Budget 2024) पेश किया जाना है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करेंगी। दरअसल, शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी कई स्टॉक्स ऐसे हैं जिनमें तेजी देखने को मिल रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों में बजट(Interim Budget 2024) के बाद बंपर उछाल आने की संभावना है। जिनमें निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 शेयरों के बारे में जिनमें बजट के बाद 16 से 20 प्रतिशत तक उछाल आ सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि बिना जानकारी के आप इन शेयरों में निवेश न करें। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह अवश्य कर लें। वरना आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इन स्टॉक्स पर बनाए रखें अपनी नजर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिश्रा धातु निगम लिमिटेड के शेयरों में बड़ा उछाल आने की संभावना है। यह सरकारी कंपनी है और सुपरअलॉय, टाइटेनियम, स्पेशल-पर्पस स्टील जैसे मेटल बनाने का काम करती है। भारत में टाइटेनियम एलॉय बनाने वालों में यह अकेली कंपनी है। सरकार ने रक्षा के लिए बड़ा बजट आवंटित किया है, जिससे इस कंपनी को फायदा मिलेगा। ऐसे में इसकी कीमत बढ़कर 525-550 रुपये तक पहुंच सकती है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर की कीमत 1650-1700 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। दरअसल, बजट(Interim Budget 2024) में बीमा क्षेत्र को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इस क्षेत्र में एक दिग्गज कंपनी है। पिछले 3 सालों में कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में भी काफी तेजी से बढ़त देखी गई है। साथ ही कंपनी अच्छा डिविडेंड भी देती है।

इन शेयरों में आ सकती है तेजी

जानकारी के अनुसार, सरकार ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वालों को 2% का अनुदान देने का विचार कर रही है। जिससे स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) कंपनी को फायदा हो सकता है। यह ऑटोमोबाइल व्हील रिम बनाने में आगे है। बता दें कि पिछले 5 सालों में कंपनी का प्रॉफिट 21.1% की सीएजीआर से बढ़ा है। अब इसकी कीमत 315-330 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

इसके अलावा बजट(Interim Budget 2024) में पेपर इंडस्ट्री को भी राहत मिल सकती है। जिसका फायदा जेके पेपर को मिलने की संभावना है। जेके पेपर ब्रांडेड कॉपी पेपर सेगमेंट में 30% की मार्केट शेयर रखती है। यही नहीं, पिछले 5 सालों में कंपनी का रेवेन्यू 36.4% की सीएजीआर से बढ़ा है। कंपनी अच्छा डिविडेंड भी देती है। जिसकी कीमत 500-520 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- BJP विधायक बाल मुकुंद आचार्य का आरोपों पर पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ राजनीति हो रही है

Advertisement