Interim Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फरवरी को पेश किए गए अपने अंतरिम बजट में आयकरदाताओं को छूट का ऐलान किया है. वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन सालाना 12500 रुपये का कर देने लोगों का टैक्स फ्री हो गया है. आयकर में इस छूट की भविष्यवाणी इनखबर ने सबसे पहले की थी.
नई दिल्ली. Interim Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दिया गया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स रिवेट को सालाना पांच लाख कर दिया है. मतलब यह कि सालाना पांच लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अंतरिम बजट की संभावनाओं तमाम मीडिया संस्थान अपना अनुमान पिछले सप्ताह से जारी कर रहे थे.
अलग-अलग चैनल और वेबसाइटों पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इनकम टैक्स की छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर तीन लाख की जाएगी. लेकिन इनखबर ने सबसे पहले आपको खबर और वीडियो के माध्यम से यह बताया कि अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर पांच लाख किया जाएगा.
इनखबर ने 30 जनवरी को शाम पांच बजे आयकर छूट की सीमा पांच लाख किए जाने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही इनखबर के वरिष्ठ पत्रकार रितेश वर्मा से बात करते हुए PRAGS एडवाइजर प्रीमियर लिमिटेड के सीईओ और टैक्स एक्सपर्ट अभिषेक चंद शुक्ला से बात करते हुए बताया था कि अंतरिम बजट में टैक्स रिबेट पांच लाख तक की जाएगी.
अंतरिम बजट में इनकम टैक्स रेट चेंज का सटीक अनुमान लगाते हुए इनखबर ने एक बार फिर अपने सटीक विश्लेषण का लोहा मनवाया है. बताते चले कि अंतरिम बजट में पांच लाख तक की आय को टैक्स फ्री करके मोदी सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक चला है. इससे लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है.