नई दिल्ली. नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्र पीयूष गोयल ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. इसके साथ-साथ सरकार ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. अंतरिम बजट में सबसे बड़ा ऐलान मिडिल क्लास लोगों के लिए रहा. दरअसल, सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी गई. सरकार ने ऐलान करते हुए आयकर छूट सीमा को 5 लाख कर दिया है, जो कि अब तक 2.5 लाख रुपए थी. मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर अब राजनेताओं के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.
दरअसल, राजनीति से लेकर आर्थिक जगत के कई दिग्गज बजट पर अपना-अपना रिएक्शन एक – एक करके पेश कर रहे हैं. बजट पेश होने के तुरंत बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत हर वर्ग का कास ख्याल रखा गया है. सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि यह बजट न्यू इंडिया का सपना पूरा करने में मदद करेगा.
वहीं कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम ने सरकार के बजट पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी की घोषणा को कॉपी करने के लिए वित्तमंत्री को थैंक यू, जो कहते हैं कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. इसके अलावा उन्होंने अपनी ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे यह भी लिखा कि – ये वोट एन अकाउंट नहीं बल्कि अकाउंट फॉर वोट है
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…