Interim Budget 2019 Political Reactions: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का बजट पेश कर दिया है. मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर राजनीतिक दिग्गजों के रिक्शन आने शुरू हो गए हैं. जहां मोदी सरकार के मंत्रियों ने इस बजट को जनता का बजट बताया है वहीं पूर्व वित्त मंत्र पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के इस बजट पर तंज कसा है.
नई दिल्ली. नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्र पीयूष गोयल ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. इसके साथ-साथ सरकार ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. अंतरिम बजट में सबसे बड़ा ऐलान मिडिल क्लास लोगों के लिए रहा. दरअसल, सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी गई. सरकार ने ऐलान करते हुए आयकर छूट सीमा को 5 लाख कर दिया है, जो कि अब तक 2.5 लाख रुपए थी. मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर अब राजनेताओं के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.
दरअसल, राजनीति से लेकर आर्थिक जगत के कई दिग्गज बजट पर अपना-अपना रिएक्शन एक – एक करके पेश कर रहे हैं. बजट पेश होने के तुरंत बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत हर वर्ग का कास ख्याल रखा गया है. सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि यह बजट न्यू इंडिया का सपना पूरा करने में मदद करेगा.
Chief Minister Yogi Adityanath on #Budget2019: All sections of the society incl farmers, middle class, poor & women have been mentioned in this budget. This budget will help achieve the dream of a 'New India'. pic.twitter.com/s06XQCfMXU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 1, 2019
वहीं कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम ने सरकार के बजट पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी की घोषणा को कॉपी करने के लिए वित्तमंत्री को थैंक यू, जो कहते हैं कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. इसके अलावा उन्होंने अपनी ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे यह भी लिखा कि – ये वोट एन अकाउंट नहीं बल्कि अकाउंट फॉर वोट है
It was not a Vote on Account. It was an Account for Votes.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 1, 2019
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मैं अभिनंदन करता हूं। माननीय @PiyushGoyal जी का धन्यवाद देता हूं कि देश का सबसे क्रांतिकारी जनता का बजट आज संसद में पेश किया गया। सभी वर्गों के कल्याण और खासकर आयकर में राहत देने वाले इस #Budget2019 से सम्पूर्ण मध्यम वर्ग को लाभ होगा। pic.twitter.com/7rdWYupeqG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2019
एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है. बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों व श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है.
पाँच सालों की प्रताड़ना और पीड़ा के बाद देश के किसान, व्यापारी-कारोबारी, बेरोज़गार युवा अब भाजपा से मुक्ति चाहते हैं, दिखावटी ऐलान नहीं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2019
Neeru Ahuja, Partner, Deloitte: We all were expecting it, If we add up all the things then people with an annual income around Rs 7.5 lakh won’t have to pay tax. It wasn’t the full budget, it was interim budget, so I would give it a 8/8.5 out of 10. pic.twitter.com/qCApHAa8iU
— ANI (@ANI) February 1, 2019
https://twitter.com/ANI/status/1091240849512353794
Union Minister Radha Mohan Singh: We have also issued guidelines for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme. In 2018-19 financial year, for months before March, Rs 2000 will be transferred to farmers' accounts, and in the financial year 2019-20 farmers will get Rs 6000. pic.twitter.com/jDXaurtYDY
— ANI (@ANI) February 1, 2019
Home Minister Rajnath Singh on Union #Budget2019: It’s a historic budget, and all the sections of the society will benefit from it. pic.twitter.com/IHVvV5dadK
— ANI (@ANI) February 1, 2019
वर्षो से उपेक्षित देश की सुरक्षा सदैव मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार ने अपने हर निर्णय से हमारे सैनिकों का मनोबल और देश का मान बढ़ाया है। आज मोदी जी द्वारा रक्षा बजट को अब तक का सर्वाधिक 3 लाख करोड़ रुपए करने पर उनका ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2019
यूपीए सरकार ने गांवों तक बिजली पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार के मुकाबले लगभग तीन गुना तेज गति से किया था। इसलिए मोदी सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ बचा नहीं, तो झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है।#Budget2019 #AakhriJumlaBudget pic.twitter.com/Wf5VEqW7IC
— Congress (@INCIndia) February 1, 2019
Manish Tewari, Congress: Since morning, Govt sources have been sending budget pointers to media houses, now if these pointers are there in FM's speech then it tantamounts to a leak. It would be a serious issue of breach of secrecy #Budget2019 pic.twitter.com/AKQsDS4B0X
— ANI (@ANI) February 1, 2019
Mallikarjun Kharge: They'll try to introduce populist schemes in the Budget keeping an eye on Lok Sabha polls. Budgets they've presented so far haven’t really benefitted general public. Only ‘Jumlas’ will come out today. They've only 4 months when will they implement the schemes? pic.twitter.com/RtGEDw6OzV
— ANI (@ANI) February 1, 2019
Manoj Sinha, Minister of State for Railways: The way the government has increased the investment in railways, from installing CCTV cameras to WiFi, I believe further investment in railways will certainly be increased. #Budget2019 pic.twitter.com/hCxmn2rFpW
— ANI (@ANI) February 1, 2019