नई दिल्ली. आज नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जा रहा है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल इस बजट को पेश कर रहे हैं. अंतरिम बजट पेश करने के लिए पियूष गोयल ने अपना भाषण शुरू किया. अपने भाषण में पीयूष गोयल ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ काम गिनवाए. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. पीयूण गोयल ने अपने भाषण में कहा, ‘अपने कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को अंधकार से निकालने का काम किया.’
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान एक बार फिर देश को विकास के मार्ग पर ले आई. नरेंद्र मोदी सरकार की ही कोशिशों के कारण भारत दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘देश में नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी है. महंगाई गरीब जनता के लिए अभिशाप है. 2009-14 तक महंगाई देश में छिपा हुआ टैक्स थी. 2009-14 में ये 10.1 प्रतिशत तक थी. जिसे अब कम कर दिया गया है.’
उन्होंने सरकार की तारीफ में कहा कि, ‘हमनें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है. हमने देश में महंगाई की कमर तोड़ दी है और देश को दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. भाजपा सरकार ने महंगाई की दर 10.1 प्रतिशत से कम करके 4.6 प्रतिशत पर लाने का काम किया है. ‘
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…