Interim Budget 2019: आज मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करने वाली है. पीयूष गोयल कुछ ही पलों में संसद में बजट भाषण पढ़ने वाले हैं. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और सरकार भी कई घोषणाएं कर सकती हैं. इस बीच बजट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें हम बताने जा रहे हैं कि सबसे ज्यादा बार बजट किस नेता ने कब पेश किया. और भी कई जानकारियां दी जा रही हैं.
नई दिल्लीः आज मोदी सरकार अपने कार्यकाल (2014-19) का आखिरी बजट यानी अंतरिम बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने और अमेरिका में इलाज करवाने की वजह से वित्त मंत्रालय का कार्यभार रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास है. आज 11 बजे पीयूष गोयल सदन में अंतरिम बजट पेश करेंगे. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीयूष गोयल कई लोकलुभावन घोषनाएं कर सकते हैं. इन सबके बीच हम बजट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताता हूं कि वित्त मंत्री के रूप में किस शख्स ने सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया.