नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट में सबसे पहले देश के किसानों को राहत पहुंचाने की खबर आई है. तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर 8 बीघे तक कम जमीन वाले किसानों को प्रति माह 500 रुपए यानी सालाना 6 हजार रुपए वार्षिक मदद करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि हर एक राज्य में अगल-अलग जमीन की नाप का अलग मापदंड होता है. लेकिन सामान्य नाप के अनुसार, एक हेक्टेयर में ढ़ाई एकड़ और एक एकड़ में 4 बीघा जमीन आती है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ करीब 10 से 12 करोड़ किसान उठा सकेंगे. इस योजना से सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. किसानों के खाते में 6 हजार रुपए की राशि साल में 3 किश्तों में दी जाएगी. यह राशि किसानों के डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ 3 से 4 महीने बाकी है. ऐसे में मोदी सरकार की किसानों को सौगात चुनावी फायदा दे सकती है. क्योंकि हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली भाजपा को हार का एक कारण किसानों की नाराजगी भी बताया जा रहा था. इसलिए आम चुनाव से पहले मोदी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…