Interim Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसके तहत केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स ना भरने की सीमा को बढ़ाते हुए 2.5 लाख से 5 लाख कर दी है. पीयूष गोयल के इस ऐलान के बाद पूरा सदन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.
नई दिल्ली. संसद में नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसके तहत केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स ना भरने की सीमा को बढ़ाते हुए 2.5 लाख से 5 लाख कर दी है. यानी अब से 5 लाख प्रतिवर्ष पैसा कमाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं अदा करना होगा. इस घोषणा के बाद पूरे सदन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. वहीं इस ऐलान से पहले पीयूष गोयल ने सदन में टैक्सपेयर्स को शुक्रिया कहा था.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट में मोदी सरकार का इनकम टैक्स को लेकर यह बड़ा फैसला मध्य वर्गीय लोगों के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है.
FM Piyush Goyal: Individual taxpayers having annual income upto 5 lakhs will get full tax rebate pic.twitter.com/6IMInkr4Kb
— ANI (@ANI) February 1, 2019
इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के साथ- साथ किसानों का भी बड़ा ख्याल रखा है. वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिन भी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हैं, उनके बैंक खाते में प्रति वर्ष 6 हजार यानी प्रतिमाह 500 रुपए डायरेक्ट भेज दिए जाएंगे.