Interim Budget 2019: बजट भाषण में वित्त मंत्री पीयूष गोयल बोले- हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई

Interim Budget 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में बजट भाषण पढ़ रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला.

Advertisement
Interim Budget 2019: बजट भाषण में वित्त मंत्री पीयूष गोयल बोले- हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई

Aanchal Pandey

  • February 1, 2019 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान वह एक तरफ तो अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 5 साल के दौरान भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म कर दिया है और हमारी सरकार पर करप्शन के एक भी दाग नहीं लगे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार करप्शन फ्री है. पीयूष गोयल ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई. RERA 2016 और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून से रियल एस्टेट सेक्टर में भी पारदर्शिता आई. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहती है. बजट के दौरान भी पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार और पहले की सरकार में यही अंतर है कि हमने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया, वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने करप्शन को बढ़ावा दिया.

  1. बजट भाषण पढ़ते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमने आतंकवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और परिवारवाद से मुक्त सरकार चलाकर दिखाई. हमारी सरकार में यह दम था कि हमने रिजर्व बैंक से उद्योगपतियों के ऋण लौटाने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हम अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
  2. मालूम हो कि एक दिन पहले ही केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने 2017-18 के दौरान रही जीडीपी दरों का संशोधित आंकड़ा पेश किया. सीएसओ ने बताया है कि 2017-18 के दौरान भारत की GDP विकास दर 6.7 नहीं, बल्कि 7.2 फीसदी रही.
  3. इससे पहले केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने इस दौरान जीडीपी विकास दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए यह अच्छी खबर रही थी.

Tags

Advertisement