Interim Budget 2019 Defence: अंतरिम बजट में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई बड़ी घोषनाएं की हैं. उन्होंने पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये किया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे सैनिकों के लिए और फंड की जरूरत होगी तो सरकार उसकी भी व्यवस्था करेगी.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में बजट पेश कर रहे हैं और कई बड़ी घोषनाएं कर रहे हैं. किसानों, मजदूरों के लिए घोषनाएं करने के बाद उन्होंने रक्षा बजट का ऐलान किया. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये किया गया है. दरअसल, हाल के वर्षों में पड़ोसी देशों से प्रतिकूल संबंधों और रक्षा जरूरतों को देखते हुए लंबे समय से मांग हो रही थी कि रक्षा बजट में बढ़ोतरी हो. इसी के मद्देनजर सरकार ने पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये कर दिया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे सैनिकों के लिए और फंड की जरूरत होगी तो सरकार उसकी भी व्यवस्था करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा सम्मान हैं. हमने ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) का वादा पूरा किया. वित्त मंत्री ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के लिए हमने 35 हजार करोड़ रुपये दिए.
अपडेटिंग…