नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका को खुफिया ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया है. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार 24 जून को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार उन्हें आईबी के मौजूदा चीफ अरविंद कुमार की जगह बनाया गया है. बता दें कि आईबी प्रमुख का विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल को एक बार फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है.
बता दें कि कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. डेका को दो साल के लिए आईबी के प्रमुख बनाया गया हैं. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि गुप्तचर एजेंसी अनुसंधान और विश्लेषण विंग का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल का कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख के पद पर पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता की तैनाती की थी.
गौरतवब है कि केंद्र सरकार के एक आला अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान खुफिया ब्यूरो प्रमुख अरविंद कुमार जोकि 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था. इसके पहले उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका था. खबरों के मुताबिक इस बार अरविंद कुमार ने अपना सेवा विस्तार नहीं दिए जाने में दिलचस्पी दिखाई थी. बता दें कि उच्चतम पदों पर लगातार सेवा विस्तार होने से उसके नीचे के अधिकारियों में नाराजगी जाहिर की जा चुकी है.
केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि खुफिया ब्यूरो में तैनात विशेष निदेशक और हिमाचल प्रदेश 1988 काडर बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को खुफिया ब्यूरो का प्रमुख तैनात करने के फरमान दे दिए हैं. डेका 2 साल के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसका मतलब तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो प्रमुख के पद पर 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक तैनात रहेंगे.
केंद्र सरकार ने काफी लंबे समय से खाली पड़े नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी प्रमुख के पद को भी भर दिया है. इस पद पर पंजाब काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है. यह पद पिछले लंबे समय से खाली था। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सीआरपीएफ के महानिदेशक देख रहे थे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…