26 जनवरी पर आने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में तैयारी शुरू हो गई है. सुरक्षा एजेंसियों और ग्रह मंत्रालय ने कई राज्यों के पुलिस प्रमुखों को 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर आगाह किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने आने वाले गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इस बार ड्रोन और हवाई आर्टिकल से बड़ा हमला हो सकता है.
नई दिल्ली: देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. ग्रह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों के पुलिस प्रमुखों को 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर आगाह किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने आने वाले गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इस बार ड्रोन और हवाई आर्टिकल से बड़ा हमला हो सकता है. देश की राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा,मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है.
दरअसल सरक्षा एजेंसियां 26 जनवरी से पहले राज्य को अलर्ट करते हुए आने वाले बड़े खतरे को नाकाम करने की कोशिश में लगी हुई है. इस बार सरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट करते हुए बताया है कि आतंकी ड्रोन और हवाई आर्किटल के जरिए 26 जनवरी को हमला कर सकते हैं. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्य की पुलिस को बताया है कि राज्यों में जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरने के लिए एयरबेस बने हुए हैं वहां कि सुरक्षा पहले से ज्यादा मुस्तैद कर दी जाए और उन जगहों की समीक्षा भी की जाए.
इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन और संसद भवन जैसी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देष दिए हैं. गौरतलब है कि 26 जनवरी के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के करीब 300 किलोमीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्कटिल ड्रोन,माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नही दिखाई देना चाहिए. बता दें कि खुफिया विभागों से मिले आतंकी हमले के इनपुट के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है.