लखनऊ: कुछ ही दिनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ये दक्षिणी भारत में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा शासित है साथ ही ये चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता इस समय कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार करने मैदान में उतरे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के कई मंत्री और मुख्यमंत्री भी कर्नाटक में इस समय जन सभाएं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पलटवार किया.
इस दौरान सीएम योगी कांग्रेस पर जमकर बरसे और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा की गई विवादित टिप्पणी की जमकर आलोचना की. खरगे की इस टिप्पणी को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को घेरते हुए कहा- “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मोदी जी पर टिप्पणी की. क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है? ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है. प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान होता है. ये भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए.” बता दें, सीएम योगी ने ये बयान कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब गलती मत कीजिए, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो एक बार छूकर देखिए, सब पता चल जाएगा। अगर आप उन्हें छुएंगे तो मर जाएंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज बीदर जिले के हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से मुझे गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस मुझे हर बार गाली देती है और फिर वो चुनाव में ध्वस्त हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक 91 बार मुझे गाली दी है। उन्हें गाली देने दो, मैं कर्नाटक की जनता के लिए काम करता रहूंगा।
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…