इंस्टाग्राम ने रोल आउट किया नया फीचर, अब DM में आए Reels पर भी कर सकेंगे रिप्लाई

नई दिल्ली: आज के समय में एक्स, वीचैट, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चल रहे है जिनका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर फोटो शेयरिंग और वीडियो मेकिंग की बात करें तो इसके लिए सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का अपयोग हो रहा है. वहीं इंस्टाग्राम का यूज करोड़ों लोग करते हैं. ऐसे में कंपनी यूजर्स की सहूलियत के लिए अलग-अलग फीचर्स जोड़ती रहती है.

इंस्टाग्राम यूज के लिए खुशखबरी

अगर आप भी इंस्टाग्राम का यूज करते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है. अब यूजर्स की सहूलियत के लिए इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आ गया है. अब यूजर्स आसानी से DMs में आए Reels पर रिप्लाई दे सकते हैं. इससे पहले यूजर्स को Reels देखने के बाद डीएम सेक्शन में वापस जाकर रिप्लाई देना पड़ता था. इस नए फीचर से अब यूजर्स को सहूलियत मिलेगी.

यूजर्स को मिला नया फीचर

आपको बता दें कि इस नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS दोनों ही कर सकते हैं. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को मिल भी चुका है. लेटेस्ट अपडेट के बाद अब आपको DM में नीचे की तरफ रिप्लाई का ऑप्शन मिल जाएगा. वहीं दूसरी तरफ राइट साइड में आपको रिएक्शन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

#instaGadgets NewsinstagramInstagram New Featurereply and reaction on DM Reelstech newsTech News In Hindi
विज्ञापन