Inkhabar logo
Google News
रायबरेली पुलिस चौकी में दरोगा को पीटा और वर्दी फाड़ी, 6 अरेस्ट

रायबरेली पुलिस चौकी में दरोगा को पीटा और वर्दी फाड़ी, 6 अरेस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो दीपावली के दिन का है, जिसमें घुरवारा पुलिस चौकी में खूब हंगामा हुआ है. इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह द्वारा दरोगा हिमांशु मलिक की पिटाई और वर्दी फड़ी जा रही है. इस वीडियो में कई युवक थाने में हंगामा कर रहे हैं. वहीं दरोगा हिमांशु मलिक की शिकायत पर रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह समेत 9 अन्य लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस चौकी पर फौजी की पिटाई

इससे पहले मंगलवार को रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के समर्थन में कई संगठन के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचे थे, इस दौरान डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों पर पूर्व फौजी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश की पुलिस एंव सीएम योगी को घेरा था. अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा था कि सेना में मेडल पाए एक फौजी के साथ यूपी में जैसा हिंसक व्यवहार किया गया है वो घोर आपत्तिजनक है. सीएम योगी जी कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें. अब देखना यह होगा कि पूरा थाना सस्पेंड होता है या बुलडोजर चलाया जाता है.

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Tags

raebareliRaebareli 9 People case registeredRaebareli Police NewsRaebareli police stationRaebareli police station Viral Video NewsRaebareli tore uniform inspector former soldierup newsup police
विज्ञापन