नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दिग्गजों का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘मंच’ सजा है. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम बतौर मेहमान मंच में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान निरुपम ने इनखबर के संपादक विद्या शंकर तिवारी के साथ बातचीत की. कांग्रेस नेता ने हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान संजय निरुपम ने कहा कि अब देश में एक संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है.
पूर्व सांसद संजय निरुपम ने हाल ही में पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले लगभग सभी सर्वे कांग्रेस को जीता हुआ बता रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ. निरुपम ने कहा कि इसका मतलब क्या हुआ? आज देश में संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है. लेकिन लोगों को विश्वास दिलाने के लिए चुनाव आयोग को एक बार बैलेट पेपर से भी चुनाव करवाना चाहिए.
हालिया चुनाव में विपक्षी दलों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जब संजय निरुपम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष कहीं से भी कमजोर नहीं है. कांग्रेस पार्टी कहीं से भी कमजोर नहीं है. जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को हार मिली है, वहां पर कांग्रेस के 40 प्रतिशत के आसपास वोट हैं. कई राज्यों में हमारे अच्छे खासे वोट भी बढ़े हैं. निरुपम ने कहा कि चुनावी नतीजों के आधार पर भी देखें तो कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है.
Inkhabar Exclusive: निषाद, पटेल, चौहान… असली PDA तो NDA में है- इनखबर मंच में बोले ओपी राजभर
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…