Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • InKhabar Manch: देश में संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है… 5 राज्यों के चुनावी नतीजों पर बोले कांग्रेस नेता संजय निरुपम

InKhabar Manch: देश में संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है… 5 राज्यों के चुनावी नतीजों पर बोले कांग्रेस नेता संजय निरुपम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दिग्गजों का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘मंच’ सजा है. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम बतौर मेहमान मंच में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान निरुपम ने इनखबर के संपादक विद्या शंकर तिवारी के साथ बातचीत की. कांग्रेस नेता ने हाल ही […]

Advertisement
(मंच कार्यक्रम में संजय निरुपम)
  • December 14, 2023 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दिग्गजों का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘मंच’ सजा है. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम बतौर मेहमान मंच में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान निरुपम ने इनखबर के संपादक विद्या शंकर तिवारी के साथ बातचीत की. कांग्रेस नेता ने हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान संजय निरुपम ने कहा कि अब देश में एक संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है.

EVM को लेकर ये कहा

पूर्व सांसद संजय निरुपम ने हाल ही में पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले लगभग सभी सर्वे कांग्रेस को जीता हुआ बता रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ. निरुपम ने कहा कि इसका मतलब क्या हुआ? आज देश में संदेह का वातावरण पैदा हो रहा है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है. लेकिन लोगों को विश्वास दिलाने के लिए चुनाव आयोग को एक बार बैलेट पेपर से भी चुनाव करवाना चाहिए.

विपक्ष कमजोर नहीं है

हालिया चुनाव में विपक्षी दलों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जब संजय निरुपम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष कहीं से भी कमजोर नहीं है. कांग्रेस पार्टी कहीं से भी कमजोर नहीं है. जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को हार मिली है, वहां पर कांग्रेस के 40 प्रतिशत के आसपास वोट हैं. कई राज्यों में हमारे अच्छे खासे वोट भी बढ़े हैं. निरुपम ने कहा कि चुनावी नतीजों के आधार पर भी देखें तो कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-

Inkhabar Exclusive: निषाद, पटेल, चौहान… असली PDA तो NDA में है- इनखबर मंच में बोले ओपी राजभर

Advertisement