Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • InKhabar Exclusive: ‘वो श्री राम हैं’ गीत का आइडिया यूट्यूबर अमित भड़ाना को कहां से आया, उन्हीं की जुबानी रामलला के बुलावे की कहानी

InKhabar Exclusive: ‘वो श्री राम हैं’ गीत का आइडिया यूट्यूबर अमित भड़ाना को कहां से आया, उन्हीं की जुबानी रामलला के बुलावे की कहानी

नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है. आने वाली 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले महशूर यूट्यूबर अमित भड़ाना का ‘वो श्री राम हैं’ गीत आया है. यूट्यूब पर रिलीज हुए […]

Advertisement
InKhabar Exclusive: ‘वो श्री राम हैं’ गीत का आइडिया यूट्यूबर अमित भड़ाना को कहां से आया, उन्हीं की जुबानी रामलला के बुलावे की कहानी
  • January 17, 2024 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है. आने वाली 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले महशूर यूट्यूबर अमित भड़ाना का ‘वो श्री राम हैं’ गीत आया है. यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गीत को राम भक्त काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच इनखबर ने अमित भड़ाना से खास बातचीत की है, जिसमें यूट्यूबर ने अपने गीत और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

‘वो श्री राम हैं’ गीत बनने के पीछे की कहानी

इनखबर के संपादक विद्या शंकर तिवारी से बातचीत में अमित भड़ाना ने कहा कि ये गीत अभी बनाना है या इन दिनों (प्राण प्रतिष्ठा के वक्त) में ही बनाना है ऐसा कुछ नहीं सोचा था. इसकी प्लानिंग कई महीनों से चल रही थी. इसके विजुअल मेरे दिमाग में आ रहे थे कि किस तरीके से स्टोरी और बाकी सब बनाना है. प्रभु की ऐसी कृपा रही कि ऐसे समय में जब पूरा देश राममय हो रहा है वो भजन बन गया.

भड़ाना ने कहा कि जिन्हें भी प्रभु के प्रति थोड़ा बहुत झुकाव है, उनकी मुसीबतें प्रभु दूर कर देते है, वे मुसीबतों को हर लेते हैं. हमारे गीत की कहानी इसी पर आधारित है. इस गीत को लेकर मेरा आइडिया यही था कि अगर आप सच्चे मन से भक्ति करते हैं तो प्रभु आपके दुख हर लेते हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या कहा?

अमित भड़ाना ने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में कई बार ऐसी चीजें महसूस की है, जब मेरे साथ कोई बुरी घटना घटी, उस वक्त मेरे व्यवसाय या जो काम मैं करता हूं उससे ही उसका समाधान निकला है. उन्होंने कहा कि जब भी इंसान मुसीबत में आएगा, उसके व्यवसाय या जो काम वो करता है उससे ही सॉल्यूशन निकल आयेगा. बता दें कि भड़ाना ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला है और वो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.

(अमित भड़ाना का गाना)

यह भी पढ़ें-

Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी नहीं होंगे मुख्य यजमान, इन्हें मिली यजमानी

Advertisement