Inkhabar Exclusive: जो काम पहले कांग्रेस करती थी वही अब बीजेपी कर रही है… 'मंच' पर बोले अखिलेश यादव

नई दिल्ली: राजनीतिक दिग्गजों के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘मंच’ का आज दूसरा दिन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आज कल भाजपा भी वही काम कर रही है, जो पहले कांग्रेस पार्टी करती थी.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी अब कांग्रेस की नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की लगातार छापेमारी हो रही है. पहले यह काम कांग्रेस करती थी, जिसे अब भाजपा ने करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब सुधार आ गया है.

भाजपा हमेशा जुमला देती है

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब भी देश में संकट आता है, भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान भटकाने के लिए विभिन्न चीजों का इस्तेमाल करती रहती है. भाजपा ने कभी थाली बजवाई है तो कभी मोमबत्तियां जलवाई है. अब वो गारंटी का होल्डिंग लगवाकर जनता से घंटी बजवाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता को जुमला देती रही है.

यह भी पढ़ें-

डेंगू, मलेरिया और कोढ़… कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने ‘मंच’ कार्यक्रम में बताया DMK का मतलब

Tags

Akhilesh Yadav on 'Manch'bjpcongressinkhabarInkhabar Exclusivesamajwadi partySP chief akhilesh yadavUP Politics
विज्ञापन