Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IB Ministry Plans To Censor Web Series: फिल्मों के बाद अब नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी-5 जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेब सीरीज को सेंसरशिप के दायर में लाने पर विचार कर रहा है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

IB Ministry Plans To Censor Web Series: फिल्मों के बाद अब नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी-5 जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेब सीरीज को सेंसरशिप के दायर में लाने पर विचार कर रहा है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

IB Ministry Plans To Censor Web Series: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अब फिल्मों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर सर्टिफिकेट को लागू करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो, अब ओटीटी चैनल को भी अपने वेब सीरीज के लिए सेंसर सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा. अब तक अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी5 जैसी कई डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस बात की स्वतंत्रता थी कि, वह बिना किसी फिल्टर के साथ दर्शकों तक अपनी कला को सीधे तौर पर दर्शकों को पेश करें.

Advertisement
I&B Ministry Plans To Censor Web Series
  • September 24, 2019 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों के बाद अब सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी सेंसर लागू करने पर विचार कर रहा है. आज अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे कई ओटीटी चैनल है जो बिना किसी फिल्टर के साथ दर्शकों को पेश किया जाता है. लेकिन अगर यह योजना अमल में लाई जाती है तो, वेब सीरीज को सेंसर सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा और फिर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम तथा अन्य ओटीटी चैनल में बीप की आवाज सुनाई देगी. अब तक डिजिटल की  तमाम प्लेटफॉर्म को इस बात की स्वतंत्रता थी कि, वह अपनी कला को सीधे तौर पर दर्शकों के पास पहुंचाये. 

पिछले कुछ वर्षों में डिजिटस माध्यम युवाओं के मनोंरजन का बड़ा माध्यम बनकर उभरा है. इसका कारण है इसके कंटेंट पर किसी तरह का रोक नहीं होना.  डिजिटल प्लेटफॉर्म ने मनोरंजन की दुनिया में बदलाव लाया और साथ ही दर्शकों को आकर्षित करने का भी काम किया. आज अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी5  जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल माध्यम से दर्शकों को बिना किसी फिल्टर के साथ अपनी कला और कहानियों को पेश करते हैं.

भारत में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले एक विशेष वर्ग द्वारा मिलकर बैन नेटफ्लिक्स नामक हैशटैग अभियान चलाया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके शो और फिल्म में भारत की छवि को खराब दिखाया जा रहा है. यह तब शुरू हुआ जब हिंदू कार्यकर्ता और शिवसेना सदस्य रमेश एन सोलंकी के मुंबई स्थित एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

 शिवसेना ने नेटफ्लिक्स पर गलत छवि पेश करने को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा कि, नेटफ्लिक्स इंडिया की हर सीरिज में भारत को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद यह मुद्दा इतना गंभीर हो गया कि उस  दिन ट्विटर पर हैशटैग #BanNetflixInIndia ट्रेंड करने लगा.

https://youtu.be/KV-VmhNpuyY

Amazon Fitness Tracking Earbuds Launch: अमेजन इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है फिटनेस ट्रेकिंग इयरबड्स और बड़ा इको स्पीकर, जानें संभावित कीमत

Alt Balaji Web Series The Verdict State Vs Nanavati Rustom Remake: एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर दिखेगा अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम का डिजिटल रीमेक, कुब्रा सैत, मानव कौल, अंगद बेदी समेत इन स्टार्स का दिखेगा जलवा

 

Tags

Advertisement