महंगाई: टमाटर में घुली मिठास तो अब रुलाने लगा प्याज, 10 दिन में दोगुनी हुई कीमतें

नई दिल्ली: दिवाली से पहले लोगों को महंगाई फिर सताने लगी है. प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं. सब्जियों के दाम भी बढ़ गए गए हैं. बीते दिनों टमाटर पर छाई महंगाई अब कुछ हद तक कम हो चुकी है. अब प्याज की बढ़ती कीमतें जेब पर भारी पड़ रही हैं. इन दिनों फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 50-70 रुपये तक जा पहुंची है. वहीं आगामी सप्ताह में कीमतें 80 रुपये तक पहुंचने की आशंका है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्याज की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन अब इसका स्टॉक कम होने लगा है. वहीं जो आपूर्ति हो रही है इसी के चलते कीमतें बढ़ गई हैं. इस स्थिति में फुटकर कारोबारियों को प्याज की खेप बढ़े दाम पर ही उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं बाजार में प्याज की नई फसल आने तक हर दिन कीमतों में बढ़त की आशंका जताई है. करीब बीस दिन बाद प्याज की दाम फिर से सामान्य होने की उम्मीद है।

10 दिन में दोगुनी हुई कीमतें

डेलापीर मंडी के आढ़ती सलीम खां के अनुसार दस दिन पहले तक प्याज की कीमत 25-35 रुपये तक थी जो अब 50-70 रुपये तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार जब आढ़तियों पर पड़ रही है तो उसे और ऊंची कीमत में फुटकर विक्रेता बेच रहे होंगे।

अन्य सब्जियों की कीमतों में भी उछाल

. 10 दिन पहले भिंडी 15-20 रुपये प्रति किलो बिक रही थी जो अब 22-25 रुपये में बिक रही है।
. आलू पुराना 10-15 रुपये प्रति किलो
. नया आलू 20-25 रुपये प्रति किलो
. तुरई 20- 25 रुपये प्रति किलो
. अरवी 35-55 रुपये प्रति किलो
. मिर्च 40-50 रुपये प्रति किलो
. धनिया 50-80 रुपये प्रति किलो
. लौकी 10-15 रुपये प्रति किलो
. शिमला मिर्च 40-55 रुपये प्रति किलो
. परवल 35-50 रुपये प्रति किलो
. मटर 80-100 रुपये प्रति किलो
. सेम 45-55 रुपये प्रति किलो

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Bareilly Hindi SamacharBareilly NewsBareilly News in HindiInflationLatest Bareilly News in Hindionion priceonion price hikeonion price increasedonion price newsonion price todayprices of vegetables increasedup news
विज्ञापन