Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Infinity Forum: इन्फिनिटी फोरम में पीएम मोदी का संबोधन आज, वीबीएसवाई के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

Infinity Forum: इन्फिनिटी फोरम में पीएम मोदी का संबोधन आज, वीबीएसवाई के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक पर एक वैश्विक नेतृत्व मंच इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे. वहीं पीएमओ ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में गिफ्ट सिटी और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) कर रहा है. पीएमओ ने कहा […]

Advertisement
Infinity Forum: इन्फिनिटी फोरम में पीएम मोदी का संबोधन आज, वीबीएसवाई के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत
  • December 9, 2023 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक पर एक वैश्विक नेतृत्व मंच इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे. वहीं पीएमओ ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में गिफ्ट सिटी और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) कर रहा है. पीएमओ ने कहा कि यह फोरम एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नवीन प्रौद्योगिकियों की तलाश की जाती हैं।

गिफ्ट सिटी में आयोजित होने वाला सम्मेलन हाइब्रिड स्वरूप का होगा जो ऑनलाइन और प्रतिभागी व्यक्तिगत दोनों तरह से शामिल हैं. इस कार्यक्रम को गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव संबोधित करेंगे. पीएमओ के मुताबिक फोरम में तीन सौ से अधिक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित 20 से अधिक देशों के वैश्विक दर्शकों की मजबूत ऑनलाइन भागीदारी होगी।

वीबीएसवाई के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे पीएम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों लाभार्थी शामिल होंगे. इसके अलावा देश भर से 2 हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) और हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) भी जुड़ेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement