नई दिल्ली: पीएम मोदी ने इन्फिनिटी फोरम 2.0 के दूसरे संस्करण को आज वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन्फिनिटी फोरम के पहले संस्करण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम इससे पहले इन्फिनिटी फोरम के दौरान दिसंबर 2021 में मिले थे. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण दुनिया में उभल-पुथल थी. पीएम […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने इन्फिनिटी फोरम 2.0 के दूसरे संस्करण को आज वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन्फिनिटी फोरम के पहले संस्करण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम इससे पहले इन्फिनिटी फोरम के दौरान दिसंबर 2021 में मिले थे. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण दुनिया में उभल-पुथल थी. पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल इकोनोमिक ग्रोथ को लेकर हर कोई आशंकित था और आज भी ये चिंता खत्म नहीं हुई. डेट लेवल्स की मुश्किलें, हाई इन्फ्लेशन और जियो पॉलिटिकल टेंशन आज सभी अच्छी तरह से जानते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे महत्वूपूर्ण कालखंड में 21वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर मंथन होना गुजरात का गौरव बढ़ाने वाला है. इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने में भारतीय व्यवस्था ने 7.7% की दर से प्रगति की है. इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के पारंपरिक डांस गरबा को हाल ही में यूनेस्को ने इन्क्रेडिबल कल्चरल हेरिटेज में शामिल किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है और गुजरात की सफलता देश की सफलता है. कुछ महीने पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी कहा है कि भारत में निवेश का बेहतर माहौल बना है. भारत से आज पूरी दुनिया उम्मीदें लगाए हुए हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन