Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Apple को-फाउंडर बोले- भारतीय क्रिएटिव नहीं तो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब, आओ कभी हवेली पर !

Apple को-फाउंडर बोले- भारतीय क्रिएटिव नहीं तो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब, आओ कभी हवेली पर !

ऐप्पल के सह संस्थापक स्टीव वॉजनिएक ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारतीयों में क्रिएटिविटी की कमी है. यहां सफलता का मतलब है जॉब मिल जाना है. जिसके जवाब में भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें जोरदार जवाब देते हुए उन्हें दोबारा भारत आने का न्योता दिया है.

Advertisement
Apple co-founder steve wozniak
  • February 27, 2018 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः ऐप्पल के सह संस्थापक स्टीव वॉजनिएक ने एक इंटरव्यू में भारतीय शिक्षा व्यवस्था के बारे में टिप्पणी की थी कि भारत में जॉब मिलने को सफलता कहा जाता है, लेकिन क्रिएटिविटी कहां है? स्टीव वॉजनिएक की इस टिप्पणी का भारतीय उद्योगपति ने ट्वीटर पर जोरदार जवाब दिया है उनके जवाब से सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम आओ कभी हवेली पर याद आ जाता है. उन्होंने लिखा कि मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि अगली बार जब आप भारत आएंगे आपकी सोच बदली होगी.

दरअसल पिछले दिनों स्टीव वॉजनिएक ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर राय देते हुए कहा था कि भारतीय शिक्षा व्यव्स्था पढ़ाई पर टिकी है लेकिन क्रिएटिविटी को बढ़ावा नहीं देती है. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं है कि भारत में गूगल, फेसबुक और ऐपल जैसी दुनिया बड़ी टेक कंपनियों जैसी कंपनी तैयार हो सकती है. वॉजनिएक के मुताबित भारत में उदाहरण के तौर पर एक बड़ी टेक कंपनी इनफोसिस है और वो भी इनोवेटिव नहीं है.

इंटरव्यू में सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि भारतीयों में क्रिएटिविटी की कमी है और उन्हें इस तरह के करियर के लिए बढ़ावा भी नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा था कि ‘यहां सफलता का मतलब ऐकेड्मिक ऐक्सेलेंस, पढ़ाई, सीखना, अच्छी जॉब और बेहतर लाइफ जीना है. क्रिएटिविटी तब खत्म हो जाती है जब आपका बिहैवियर को प्रेडिक्ट करना आसान हो जाता है सब एक जैसे हो जाते हैं. न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश को देखिए जहां लेखक, सिंगर, खिलाड़ी हैं और यह एक अलग दुनिया है’.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत पर हो रही सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर भड़का बिग बी समेत इन सितारों का गुस्सा

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जताया श्रीदेवी की हत्या का शक, पूछा- शरीर में कहां से आई शराब?

 

 

Tags

Advertisement