ISKCON Temple Attack: नई दिल्ली, बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले (ISKCON Temple Attack) का बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बांग्लादेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. इंद्रेश ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान शेख हसीना सरकार हिंदुओं को सुरक्षा देने में […]
नई दिल्ली, बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले (ISKCON Temple Attack) का बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बांग्लादेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. इंद्रेश ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान शेख हसीना सरकार हिंदुओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है. इसका उदाहरण हिंदु धर्म से संबंध रखने वाले लोगों पर लगातार हो रहे हमले (ISKCON Temple Attack) है. इंद्रेश ने इन हमलों को लेकर भारतीय मुस्लिम समुदाय से भी निंदा करने की अपील की.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हर हिंदु त्योहार पर साजिश के तहत हमला किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल के ही आंकड़े को देखे तो 3,679 हमले हिंदु धर्म को लोगों पर किए गए है. इनमें से 1,678 हमलों मे हथियारों का प्रयोग किया गया है और मंदिरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई.
बांग्लादेश में रह रहे हिंदु धर्म के लोगों की सुरक्षा के लिए इंद्रेश कुमार ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो हसीना सरकार के ऊपर दबाव बनाए. कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदु आबादी कम हो रही है. 1971 में देश बनने के वक्त हिंदओं की आबादी 29 फीसदी थी, लेकिन अब आबादी घटकर सिर्फ 9 प्रतिशत रह गई है।