Indore-1000-people missing मध्य-प्रदेश. Indore-1000-people missing मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे है. इस बीच यहां विदेश से आए 1000 लोगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दिनों में विदेश से इंदौर 1339 लोग आए हैं, जिसमें से 1000 लोग लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग […]
मध्य-प्रदेश. Indore-1000-people missing मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे है. इस बीच यहां विदेश से आए 1000 लोगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दिनों में विदेश से इंदौर 1339 लोग आए हैं, जिसमें से 1000 लोग लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जब लोगों के दिए हुए एड्रेस पर पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला।
इंदौर में रोजाना कोरोना के 10 से 12 मामले सामने आ रहे है. यहां प्रशासन ने कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए हर ज़िले में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध की है. विदेश से आए 3 लोगों में 2 में कोरोना संक्रमित पाए गये जिसके बाद उनका सैंपल दिल्ली जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. ओमिक्रॉन पर मुख्य स्वास्थ अधिकारी बीएस सेतिया ने बताया कि आज बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए है, जिसमें 12 केस नए दर्ज किये गए है, वहीँ 2 लोगों की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव आई हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया की गायब हुए 1000 लोगों को खोजा जा रहा है.