नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो थे। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रपति सुबियांतो ने भारत के साथ अपने नए संबंधों को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि हाल ही में हुए डीएनए टेस्ट से पता चला है कि उनके पूर्वज भारतीय हैं। यह बात सुनकर पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चौंक गए।
‘हमारी संस्कृति एक’
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा, ‘कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट करवाया, जिससे पता चला कि मेरा डीएनए भारतीय है। सभी जानते हैं कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचने लगता हूं। यह मेरे भारतीय जीन का हिस्सा है।’ राष्ट्रपति सुबियांतो की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत सभी अतिथि हंस पड़े।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली आए सुबियांतो ने दोनों देशों के बीच स्थायी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के बारे में बात की। दोनों देशों के बीच साझा विरासत पर उन्होंने कहा, ‘हमारी भाषा का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा संस्कृत से आता है। कई इंडोनेशियाई नाम संस्कृत में हैं। हमारे दैनिक जीवन में प्राचीन भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत प्रबल है।’
पीएम मोदी की तारीफ की
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत में आकर बहुत गर्व हो रहा है। मैं कोई पेशेवर राजनीतिज्ञ नहीं हूं, मैं कोई अच्छा कूटनीतिज्ञ नहीं हूं, मैं वही कहता हूं जो मेरे दिल में है। मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और प्रतिबद्धताओं से बहुत कुछ सीखा।’ सुबियांतो ने कहा, ‘गरीबी उन्मूलन और समाज के सबसे कमजोर वर्गों की मदद करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए प्रेरणा है। मैं आने वाले वर्षों में भारत के लोगों के लिए समृद्धि, शांति और महानता की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इंडोनेशिया और भारत करीबी साझेदार और मित्र बने रहेंगे।’
ये भी पढ़ेंः- अब मुस्लिम महिलाओं का नहीं होगा हलाला, 4 शादियों से भी तौबा, उत्तराखंड में आज से UCC लागू