Inkhabar logo
Google News
Indo-Pak Border: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अमृतसर में गिराए हेरोइन के पैकेट, BSF ने पकड़ा

Indo-Pak Border: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अमृतसर में गिराए हेरोइन के पैकेट, BSF ने पकड़ा

अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा के अंदर गिराया गया था.

पीले रंग के टेप में लिपटा पैकेट मिला

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे राई गांव के पास ड्रोन को देखा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया, बाद में पुलिस का एक गश्ती दल भी अभियान में शामिल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, संयुक्त तलाशी अभियान में रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें पांच किलो से ज्यादा हेरोइन थी.

BSF jawans heard sound of Pakistani drone & dropping by it. During search, 1 big packet of suspected heroin (Gross Wt – appx 5.5 Kg) was recovered near village Rai, district Amritsar: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/JDpsR0h5nW

— ANI (@ANI) June 10, 2023

5 जून को एक ड्रोन मार गिराया था

बता दें कि इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

Tags

amritsar newsBorder Security ForcebsfBSF teamcrime newsdronFive packetHeroinHeroin smugglingindo pak borderpakistanpolice patrol partyPunjab NewsRai villageRear Kakkar villageSearch Operationअपराध समाचारअमृतसर समाचारड्रोनतलाशी अभियानपंजाब समाचारपाकिस्तानपांच पैकेटपुलिस गश्ती दलबीएसएफबीएसएफ टीमराय गांवरियर कक्कड़ गांवसीमा सुरक्षा बलहेरोइनहेरोइन तस्करी
विज्ञापन