Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indo-Pak Border: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अमृतसर में गिराए हेरोइन के पैकेट, BSF ने पकड़ा

Indo-Pak Border: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अमृतसर में गिराए हेरोइन के पैकेट, BSF ने पकड़ा

अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के […]

Advertisement
(अमृतसर में BSF ने बरामद की 5 किलो हेरोइन)
  • June 10, 2023 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा के अंदर गिराया गया था.

पीले रंग के टेप में लिपटा पैकेट मिला

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे राई गांव के पास ड्रोन को देखा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया, बाद में पुलिस का एक गश्ती दल भी अभियान में शामिल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, संयुक्त तलाशी अभियान में रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें पांच किलो से ज्यादा हेरोइन थी.

5 जून को एक ड्रोन मार गिराया था

बता दें कि इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

Advertisement