Inkhabar logo
Google News
Indo-Pak Border: बाड़मेर में BSF का बड़ा एक्शन, सीमा पार कर रहे 2 घुसपैठियों को मार गिराया

Indo-Pak Border: बाड़मेर में BSF का बड़ा एक्शन, सीमा पार कर रहे 2 घुसपैठियों को मार गिराया

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीती रात बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तारबंदी पार करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक दोनों घुसपैठियों हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी पार कर भारत में घुसे थे। घुसपैठ की सूचना मिलते है बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ढेर कर दिया।

चेतावनी के बाद भी नहीं रूके

बाड़मेर पुलिस ने बताया कि गडरारोड थाना क्षेत्र के मुनाबाव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सोमवार रात करीब 9 बजे घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने तारबंदी क्रॉस कर रहे घुसपैठियों को चेताया, लेकिन वे नहीं रूके, इसके बाद दोनों घुसपैठियों को गोली मार दी गई।

हेरोईन की खेप लेकर घुसे थे

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हेरोईन की खेप लेकर भारत में घुसे थे। सीमा पर तैनात जवानों ने जब इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो बीएसएफ और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। मारे गए घुसपैठियों की तलाशी लेने के साथ आगे की जांच की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे ड्रग्स की सप्लाई कहां करने वाले थे।

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

Tags

BSF's big action in Barmerindo pak borderkilled 2 intruders crossing the borderkilled for not stoppingrajathan barmer BSF jawans warned while crossing barricades
विज्ञापन