जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीती रात बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तारबंदी पार करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक दोनों घुसपैठियों हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी पार कर भारत में घुसे थे। घुसपैठ की सूचना मिलते है बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ढेर कर दिया।
बाड़मेर पुलिस ने बताया कि गडरारोड थाना क्षेत्र के मुनाबाव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सोमवार रात करीब 9 बजे घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने तारबंदी क्रॉस कर रहे घुसपैठियों को चेताया, लेकिन वे नहीं रूके, इसके बाद दोनों घुसपैठियों को गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हेरोईन की खेप लेकर भारत में घुसे थे। सीमा पर तैनात जवानों ने जब इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो बीएसएफ और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। मारे गए घुसपैठियों की तलाशी लेने के साथ आगे की जांच की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे ड्रग्स की सप्लाई कहां करने वाले थे।
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली