अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज सुबह पंजाब के अमृतसर में अंतराराष्ट्रीय सीमा के पास एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. यह ड्रोन अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में बरामद किया गया है. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया ड्रेन मॉडल DJI […]
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज सुबह पंजाब के अमृतसर में अंतराराष्ट्रीय सीमा के पास एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. यह ड्रोन अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में बरामद किया गया है. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया ड्रेन मॉडल DJI Matrice 300 RTK सीरीज का क्वाडकॉप्टर है.
#WATCH | Border Security Force (BSF) recovered a Pakistani drone on June 12 on the outskirt of Shaidpur Kalan village, district – Amritsar. The recovered drone is a Quadcopter of model DJI Matrice 300 RTK series: Public Relations Officer, Punjab Frontier, BSF
(Video source: BSF) pic.twitter.com/yblzdhxG3N
— ANI (@ANI) June 12, 2023
बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी. पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा के अंदर गिराया गया था.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि 10 जून की देर रात करीब 1.30 बजे राई गांव के पास ड्रोन को देखा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया, बाद में पुलिस का एक गश्ती दल भी अभियान में शामिल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, संयुक्त तलाशी अभियान में रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें पांच किलो से ज्यादा हेरोइन थी.
BSF jawans heard sound of Pakistani drone & dropping by it. During search, 1 big packet of suspected heroin (Gross Wt – appx 5.5 Kg) was recovered near village Rai, district Amritsar: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/JDpsR0h5nW
— ANI (@ANI) June 10, 2023
गौरतलब है कि, इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.