नई दिल्ली: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की. बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल चार दिनों के लिए भारत आए हुए हैं. उनके भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी की ये उनसे पहली मुलाकात है. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है.
इस मुलाकात को लेकर नेपाल पीएम प्रचंड और भारत पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया है. बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत-नेपाल की पार्टनरशिप हिट है. आज ट्रांजिट समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. पीएम मोदी ने आगे बताया कि हमने रेल संपर्क स्थापित किए हैं ताकि फिजिकल कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि आज भारत और नेपाल के बीच लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड समझौता हुआ है. इस समझौते से दोनों देशों के बिजली क्षेत्र मजबूत बनेंगे.
इस मुलाकात के दौरान भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को लेकर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने बताया कि नेपाल के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने हैं जिन्हें हम और मजबूत करेंगे. पीएम मोदी ने जो संयुक्त बयान जारी किया है उसके अनुसार दोनों देशों ने तय किया है कि रामायण सर्किट से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जाएगी.
बता दें, ये मुलाकात गुरुवार को हैदाराबास हाउस में हुई जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच उर्जा, संपर्क और व्यापार पर चर्चा की गई. गौरतलब है कि प्रचंड ने दिसंबर 2022 में नेपाल के प्रधानमंत्री की गद्दी संभाली है. पद संभाले जाने के बाद प्रचंड की ये पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है. इसी कड़ी में आज नेपाल के प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का शिलान्यास भी करेंगे.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…