नई दिल्ली। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के चोरी-छिपे भारत आने का मामला इस वक्त दोनों देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के काशमोर में हिंदुओं के घरों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है. इसके साथ ही एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया […]
नई दिल्ली। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के चोरी-छिपे भारत आने का मामला इस वक्त दोनों देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के काशमोर में हिंदुओं के घरों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है. इसके साथ ही एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है. बता दें कि इन हमलों को सीमा हैदर से जोड़कर देखा जा रहा है. बीते दिनों सिंध प्रांत के कई डकैतों ने धमकी दी थी कि अगर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो हिंदुओं के स्थलों पर हमले होते रहेंगे.
बता दें कि सीमा रिंद उर्फ सीमा हैदर का संबंध भी सिंध प्रांत के खैरपुर जिले से है. जब सीमा ने गुलाम हैदर जखरानी से शादी की थी, उस वक्त अदालत में उन्होंने यही पता दिया था. सीमा के पति गुलाम हैदर जैकबाबाद के नूरपुर के रहने वाले हैं.
इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा एटीएस ने सीमा हैदर के आईडी कार्ड को भी हाईकमीशन के पास भेज दिया हैं. आईबी से इनपुट मिलने के बाद यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को हिरासत में लिया हैं.
बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है. इसके अलावा सीमा का भाई भी सेना में सैनिक है. इसके बाद से ही सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने की आशंका है. एटीएस की टीम सीमा और सचिन के बीच व्हाट्सएप में हुई चैट के अलावा अन्य सबूतों के आधार पर जांच करेगी.
यूपी एटीएस की टीम आज दोपहर के समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची थी. जहां उन्होंने सीमा को घर से बाहर निकलने के लिए बोला जिसके बाद एटीएस सीमा को अपने साथ ले गई. सीमा को हिरासत में लेने के बाद ही सचिन के परिवार ने घर के सारे दरवाजे बंद कर लिए हैं. बता दें सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई फिर काठमांडू होते हुए ग्रेटर नोएडा आई थी. इसके बाद से ही यूपी एटीएस, आईबी और नोएडा पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में थी.