इंदिरा गांधी एक असाधारण नेता थीं- सोनिया गांधी

इलाहबाद में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर होने वाली 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन और क्रास कंट्री दौड़ में 11 हजार भाग लेंगे.

Advertisement
इंदिरा गांधी एक असाधारण नेता थीं- सोनिया गांधी

Aanchal Pandey

  • November 19, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी सास और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए उन्हें असाधारण नेता बताया. कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सोनियां गांधी ने कहा इंदिरा गांधी एक असाधारण नेता के साथ एक जनप्रियनेता थीं. इस कार्यक्रम को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संबोधित किया. इससे पहले इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के आनंद भवन में एक संपन्न परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम है श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी. श्रीमती गांधी को विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ का निर्माण किया.

बता दें कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी को न केवल भारत बल्कि विश्व भर में एक दमदार राजनीतिक महिला के रूप में जाना जाता है. 26 जून 1975 को संविधान की धारा- 352 के प्रावधानानुसार आपातकाल लगाने का फैसला इंदिरा गांधी के बड़े फैसलों में से एक माना जाता है जिसका मीडिया सहित अन्य लोगों द्वारा बहुत विरोध भी हुआ. 31 अक्टूबर 1984 बेअंत सिंह ने अपने बगलवाले शस्त्र का उपयोग कर उनपर तीन बार गोली चलाई और सतवंत सिंह एक स्टेन कारबाईन का उपयोग कर उनपर बाईस चक्कर गोली दागे जिसमें इंदिरा गांधी की मृत्यु हो गई.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ प्रमुख बातें

Tags

Advertisement