क्या थी इंदिरा की गायत्री देवी से अदावत, उनके खजाने में पाकिस्तान ने क्यों मांगा हिस्सा?

गायत्री देवी की गिनती एक समय में विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती थी. इंदिरा गांधी ने उन्हें टिकट देने का ऑफर भी किया था लेकिन गायत्री देवी ने इंदिरा के ऑफर को ठुकराते हुए स्वतंत्र पार्टी में शामिल हो गई और चुनाव भी लड़ीं.

Advertisement
क्या थी इंदिरा की गायत्री देवी से अदावत, उनके खजाने में पाकिस्तान ने क्यों मांगा हिस्सा?

Aanchal Pandey

  • November 17, 2017 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में एक फिल्म आई थी बादशाहो, जिसमें एक रानी के किरदार में इलियाना डिक्रूज अपना खजाना सरकार से बचाने के लिए अपने खास भवानी सिंह यानी अजय देवगन को लगाती है. हालांकि इसमें जिक्र नहीं था, फिर भी लोगों ने अनुमान लगा लिया कि ये कहानी जयपुर की महारानी गायत्री देवी के बारे में है. गायत्री देवी एक वक्त में दुनियां की सबसे खूबसूरत और मॉर्डन महिलाओं में गिनी जाती हैं. इंदिरा गांधी ने गायत्री देवी को कांग्रेस से टिकट देने का ऑफर भी किया था, लेकिन 1962 के चुनाव में वो कांग्रेस के बजाय स्वतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ी और इतने वोट के अंतर से जीतीं कि इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हैं, उसी सीट पर 197 और 1971 में भी जीतीं, लेकिन कांग्रेस का दामन नहीं थामा. इससे इंदिरा गांधी उन्हें पसंद नहीं करती थीं, प्रिवी पर्स के अधिकारी भी इंदिरा ने राजपरिवार के लोगों से छीन लिए. फिर भी रानी काभी ऐश ओ आराम और शान शौकत से रहती थीं.

इमरजेंसी से चार महीने पहले 11 फरवरी 1975 को महारानी को खबर मिली कि इनकम टैक्स के लोग मिलना चाहते हैं. उन अधिकारियों ने रानी को बाहर नहीं निकलने दिया और कई दिन तक तलाशी जारी रही, खुद महारानी के मुताबिक आर्मी भी बुला ली गई थी, उन्हें सैकड़ों सोने के सिक्के मिले तो उनकी बांछें खिल गई थीं, लेकिन हम तो पहले ही सारा खजाना रिकॉर्ड पर डिक्लीयर कर चुके थे. कहा जाता है कि हैलीकॉप्टर्स से सारा खजाना इंदिरा गांधी ने कहीं बाहर भिजवा दिया था. इधर इमरजेंसी में इंदिरा ने गायत्री देवी और उनके सौतेले बेटे भवानी सिंह को भी गिरफ्तार करवा लिया और तिहाड़ में बद करवा दिया.

ऐसे में आज तक स्पष्ट नहीं है कि खजाना था भी कि नहीं और अगर था भी तो दोनों ही पक्षों ने इसे हमेशा बाकी लोगों से क्यों छुपाए रखा. लेकिन विदेशी मीडिया में इसकी काफी चर्चा हुई रुस के पेपर सेंटपीटर्सवर्ग टाइम्स ने छापा कि करीब दो करोड़ डॉलर का खजाना मिला है. जब इस खजाने की खबरें देसी-विदेशी मीडिया में छपी तो पाकिस्तान के पीएम भुट्टो ने इंदिरा को खत लिखकर उस खजाने में अपना हिस्सा मांगा क्योंकि वो आजादी से पहले का था, ऐसे में भुट्टो को इंदिरा ने क्या दिया जवाब? जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ.

Tags

Advertisement