नई दिल्लीः संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी राजनीति में आना चाहती थीं. संजय के दोस्त अकबर अहमद डम्पी ने संजय विचार मंच के तहत मेनका को लॉंच करने के लिए एक कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया, जिसके लिए इंदिरा गांधी ने मेनका को मना कर दिया. कुछ दिनों बाद जब इंडिया फेस्टिवल के लिए कई दिन के लिए इंदिरा लंदन गईं तो खबर आईं कि सूटकेस लेकर मेनका लखनऊ रवाना हो गई हैं.
इंदिरा को लगता था कि संजय के दोस्त मेनका की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को भड़का रहे हैं. हालांकि इंदिरा के दिल्ली लौटने तक मेनका वापस आ चुकी थीं. इंदिरा ने मेनका को तमाम खरी-खोटी सुनाई. यहां तक कि अपने परिवार की प्रतिष्ठा और मेनका के परिवार की हैसियत तक दिखला दी. 28 मार्च, 1982 की उस रात की कहानी को खुशवंत सिंह, पुपुल जयकर जैसे कई लोगों ने अलग-अलग तथ्यों के साथ अपनी-अपनी किताबों में बयान किया है. इनके मुताबिक आम घरों में जैसी लड़ाई होती है, वैसा ही सब कुछ हुआ. उसी तरह की गालियां दी गईं. मेनका को गुस्से में इंदिरा ने घर से निकलने को बोल दिया और वरुण को देने से मना कर दिया.
मेनका ने फॉरेन प्रेस को फोन कर दिया. ऐसे में मेनका की बहन अम्बिका आईं, अम्बिका से भी इंदिरा की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. अम्बिका कह रही थीं कि ये संजय का घर है आप मेनका को गेट आउट नहीं कह सकती और इंदिरा कह रही थीं, ये देश के पीएम का हाउस है. दिलचस्प बात है कि सिक्योरिटी ऑफिसर एनके सिंह ने भी इंदिरा से उन्हें बाहर निकालने का लिखित में ऑर्डर मांग लिया. खुशवंत सिंह लिखते हैं कि इंदिरा को परेशान करने के लिए मेनका और अम्बिका ने कैसे टीवी पर अमिताभ बच्चन की एक मूवी लगा दी और टीवी की आवाज काफी तेज कर दी, जिससे इंदिरा गांधी का पारा और भी हाई हो गया.
फिर आरके धवन और राजीव गांधी ने मोर्चा संभाला. आरके धवन ने दोनों बहनों को समझाया. वो दोनों के बीच दूत की भूमिका निभाने लगे. जब तक मेनका ने ट्रंक में सारा सामान भर लिया, तभी इंदिरा ने गुस्से में मेनका के सामान की तलाशी लेने का हुक्म दिया. कुल मिलाकर बेलौस हंगामा था. घर के बाहर प्रेस वाले लोग आ चुके थे. इंदिरा ने फिर बाद में गुस्से पर काबू भी किया. उनको पता था कि ये रात फजीहत से भरी हो सकती है. उन्होंने मेनका की सारी शर्तें मान लीं घर छोड़ने से पहले वरुण को भी जाने दिया. पीएम हाउस की ही कार में मेनका, वरुण और अम्बिका को रवाना किया.
इस हंगामे भरी रात में मेनका गांधी के कुत्ते ने इंदिरा गांधी के एक करीबी को काट लिया, जानने के लिए देखिए हमारा ये शो विष्णु शर्मा के साथ.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…