पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत पाक युद्ध के बहाने से दो बड़े फैसले लिए थे लेकिन उन फैसलों की चर्चा आज आम आदमी नहीं करता. भारत ने एक तरफ पाकिस्तान की ताकत को आधा कर दिया था. इंदिरा गांधी ने भारत के लिए कई अहम फैसले लिए थे, जैसे कि भारत-रूस रिश्तों में एक नया अध्याय शुरू हुआ. आज इंदिरा गांधी जी की जयंती पर जानिए कि आखिर उन्होंने भारत के हित के लिए कौन सा तीसरा फैसला लिया था.
नई दिल्ली: यूं तो भारत पाक युद्ध में जीत और बांग्ला देश के निर्माण को इंदिरा गांधी की बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है, जो थी भी भारत के दो तरफ पाकिस्तान था, दोनों तरफ खतरा था. ऐसे में पाकिस्तान की ताकत तो आधी कर ही दी, भारत के लिए बांग्लादेश से वैसा कोई खतरा भी नहीं है. ये अलग बात है बांग्लादेशी शरणार्थियों की वजह से भारत अब तक जूझ रहा है. लेकिन इस युद्ध के बहाने इंदिरा ने दो बड़े फैसले और जिसकी चर्चा आज आम आदमी नहीं करता.
वो सीधी सीधे अपने पिता पंडित नेहरू की निर्गुट वादी नीति से बाहर निकल आईं और खुलकर सोवियत संघ के पाले में आ गईं. हालात भी ऐसे थे अमेरिका का राष्ट्रपति निक्सन इंदिरा को पसंद नहीं करता था और चीन और पाकिस्तान से गठजोड़ करने की सोच रहा था. ऐसे में इंदिरा ने सोवियत संघ की तरफ देखा, 1962 के युद्ध के हालात में नेहरू ने भी सोवियत संघ से मदद मांगी थी, लेकिन वो चीन की मदद करता रहा. ये इंदिरा के लिए बड़ी उपलब्धि थी कि वो रूस से 20 साल की ऐसी संधि करने में कामयाब रहीं जिसमें मुसीबत के समय सैन्य मदद शामिल थी.
इससे भारत-रूस रिश्तों में एक नया अध्याय शुरू हुआ. जब अमेरिका ने 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अपना मशहूर सातवां बेडा फिलीपींस से बंगाल की खाड़ी के लिए रवाना किया तो रूस ने परमाण मिसाइल से लैस अपनी पनडुब्बियां भारत की मदद के लिए रवाना कर दी थीं. हालांकि विपक्षी आरोप लगाते रहे हैं इस समझौते के बाद केजीबी के जासूस भारत के एडमिनिस्ट्रेशन में घुस गए औऱ भारत के तमाम फैसलों को प्रभावित करते रहे. वाबजूद इन आरोपों को रूस आज भी भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त है तो इसकी बड़ी वजह इंदिरा गांधी के समय हुआ समझौता ही है. इस युद्ध के बाद इंदिरा ने किया एक और बड़ा समझौता जो देश के लिए एक बड़ा तोहफा है, जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो
जब इंदिरा गांधी के लिए प्लेन हाईजैक कर लिया था कांग्रेसियों ने
कैसे शादी के कार्ड से इंदिरा गांधी ने चुन लिया 20 रुपए के नोट का रंग और डिजाइन