• होम
  • देश-प्रदेश
  • IndiGo: फ्लाइट डायवर्ट होने पर जमीन पर बैठकर खाते दिखे IndiGo के यात्री, वीडियो वायरल

IndiGo: फ्लाइट डायवर्ट होने पर जमीन पर बैठकर खाते दिखे IndiGo के यात्री, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: रविवार की शाम दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (6E-2175) कोहरे के कारण लेट थी, जिस कारण गुस्से में साहिल कटारिया नाम के एक व्यक्ति ने पायलट को मुक्का मार दिया. विमान में देरी को लेकर एयरक्राफ्ट पायलट एक घोषणा कर रहे थे, जब यह घटना हुई. वहीं, इसके बाद […]

IndiGo: फ्लाइट डायवर्ट होने पर जमीन पर बैठकर खाते दिखे IndiGo के यात्री, वीडियो वायरल
inkhbar News
  • January 15, 2024 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रविवार की शाम दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (6E-2175) कोहरे के कारण लेट थी, जिस कारण गुस्से में साहिल कटारिया नाम के एक व्यक्ति ने पायलट को मुक्का मार दिया. विमान में देरी को लेकर एयरक्राफ्ट पायलट एक घोषणा कर रहे थे, जब यह घटना हुई. वहीं, इसके बाद इंडिगो की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया. इस दौरान यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर जमीन पर बैठे हुए और खाना खाते हुए देखा गया. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जमीन पर खाते दिखे यात्री

इंडिगो (IndiGo) की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई की ओर डायवर्ट हो गई, जिसके बाद थके हुए यात्रियों को मुंबई के एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठकर खाते हुए देखा गया. इसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ इंडिगो का प्लेन खड़ा है और वहीं पास में जमीन पर कुछ यात्री बैठे हुए हैं. कोई फोन पर बात कर रहा है तो कोई भोजन करना दिख रहा है.

डीजीसीए ने जारी किए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी एयरलाइन्स के लिए निर्देश जारी किए हैं. डीजीसीए ने कहा है कि कोहरे से संबंधित व्यवधानों के बीच सभी एयरलाइन उड़ान में देरी के संबंध में सटीक वास्तविक समय की जानकारी साझा करें. इसके साथ ही डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन हवाई अड्डों पर इंतजार कर रहे यात्रियों को उड़ान में देरी के संबंध में अपडेटेड जानकारी दें.


Also Read: