वाराणसी. पवित्र गंगा के किनारे स्थित बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बैंकाक की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है. भारत के प्राचीनतम शहर बनारस या वाराणसी से थाईलैंड की राजधानी बैंकाक की विमान सेवा भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने शुरू किया है. 16 दिसंबर से शुरू हुए इस इंटरनेशनल रूट पर पहले ही दिन 71 यात्री बैंकाक की स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट से वाराणसी पहुंचे. बनारस पहंचने पर फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया. उसके बाद से नियमित यह सेवा जारी है. इस विमानन रूट को सोशल मीडिया पर यूजरों ने ‘पाप एंड प्रायश्चित’ का अनोखा नाम दिया है.
इस नाम के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एक और वाराणसी को पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है. वहीं दूसरी ओर बैंकाक आधुनिक फैशन से लकदक शहर के रूप में जाना जाता है. वाराणसी न केवल हिंदूओं के लिए बल्कि बौद्ध धर्म के अनुयायियों का भी तीर्थ स्थल है. वाराणसी से 10 किलोमीटर दूर सारनाथ है. जहां गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. इसे बौद्ध धर्म में धर्म चक्र प्रवर्तन का नाम दिया जाता है. सारनाथ और वाराणसी में हमेशा तीर्थयात्रियों की भीड़ जमा रहती है.
दूसरी ओर बैंकाक अतिआधुनिक शहर होने के नाते भारतीय जनमानस में बसे कई गैर सामाजिक कामों के लिए मशहूर है. बैंकाक में मसाज का बड़ा कारोबार है. भारत के कई लोग बैंकाक मौज-मस्ती के लिए भी जाते हैं. शायद यही कारण है कि ट्विटर यूजर बैंकाक से वाराणसी विमानन रूट को पाप से प्रायश्चित का रूट बता रहे है. बताते चले कि बैंकाक से वाराणसी का किराया 7999 है, जबकि वाराणसी से बैंकाक का किराया 7499 है. बैंकाक जाने के लिए जरूरी कागजातों में सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत होती है. यात्रियों को वीजा ऑन एराइवल मिल जाता है. वाराणसी समेत पूर्वी यूपी और बिहार के हजारों युवा नौकरी की तलाश में भी बैंकाक जाते-आते हैं.
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…
2013 में उद्धव ठाकरे ने मनमोहन सिंह को 'हिजड़ा' कहकर कड़ी आलोचना की थी. डीएनए…