Advertisement

Indigo Gate : किसने खोले फ्लाइट के इमरजेंसी गेट? खुलासा ना करने पर आवैसी बोले- ‘अगर नाम अब्दुल होता तो…’

नई दिल्ली : चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो में पिछले साल हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां फ्लाइट के एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिए थे. इस कारण फ्लाइट 2 घंटे लेट रही थी. एयरलाइन्स ने इस घटना की पुष्टि तो की थी लेकिन गेट खोलने वाले का नाम नहीं बताया था. […]

Advertisement
Indigo Gate : किसने खोले फ्लाइट के इमरजेंसी गेट? खुलासा ना करने पर आवैसी बोले- ‘अगर नाम अब्दुल होता तो…’
  • January 17, 2023 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो में पिछले साल हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां फ्लाइट के एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिए थे. इस कारण फ्लाइट 2 घंटे लेट रही थी. एयरलाइन्स ने इस घटना की पुष्टि तो की थी लेकिन गेट खोलने वाले का नाम नहीं बताया था. इंडिगो का बस इतना कहना था कि एक यात्री ने इमरजेंसी गेट ‘गलती से’ खोल दिया था. हालांकि जब ये खबर सामने आई तो दावा किया जाने लगा की गेट खोलने वाला भाजपा का सांसद था. अब इसे लेकर विपक्ष ने एयरलाइंस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इमरजेंसी गेट खोलने वाले का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पूरा मामला पिछले साल 10 दिसंबर को घटा था. जब इंडिगो एयरलाइंस कि एक फ्लाइट में किसी यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था. गेट खोलने वाले यात्री का नाम तेजस्वी सूर्या बताया जा रहा है. एक न्यूज़ वेबसाइट की खबर में इस बात का दावा किया गया है कि चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बेंगलुरू साउथ से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या भी सफर कर रहे थे. उन्‍होंने ही फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला था.इस न्यूज़ वेबसाइट ने एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया है. दावे के अनुसार इमरजेंसी गेट बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था, लेकिन एयरलाइन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

ओवैसी ने भाजपा को घेरा

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी भाजपा को लगातार घेर रही है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम बताती एक खबर साझा करते हुए सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अगर आपके पास “संस्कारी” नाम है तो यह होना ही है (कि नाम छिपा लिया जाए), अगर अब्दुल होता तो आकाश की सीमा होती.…कृपया अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखें.”

DGCA ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की घटना की खबर मंगलवार(17 जनवरी) की सुबह सामने आई है. दरअसल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से जांच इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए थे. DGCA के एक अधिकारी ने बताया था कि इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोले जाने के मामले में हमें पूरी सूचना दे दी गई है. सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया. इस दौरान यात्री ने गलती से फ्लाइट का गेट खोल दिया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement