Advertisement

गलती से पाकिस्तान पहुंची IndiGo की फ्लाइट, अमृतसर में करवाई गई लैंडिंग

नई दिल्लीः कई बार इस तरह की खबरें सामने आती हैं जहां खराब मौसम या तकनीकी खराबी की चलते हवाई जहाज काम करना बंद कर देता है. ऐसी भी खबरें सुनने में आती हैं कि जहाज ने अपना रूट बदल लिया. इसी कड़ी में अब खबर आई है कि ख़राब मौसम की वजह से इंडिगो […]

Advertisement
गलती से पाकिस्तान पहुंची  IndiGo की फ्लाइट, अमृतसर में करवाई गई लैंडिंग
  • June 26, 2023 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कई बार इस तरह की खबरें सामने आती हैं जहां खराब मौसम या तकनीकी खराबी की चलते हवाई जहाज काम करना बंद कर देता है. ऐसी भी खबरें सुनने में आती हैं कि जहाज ने अपना रूट बदल लिया. इसी कड़ी में अब खबर आई है कि ख़राब मौसम की वजह से इंडिगो का एक विमान देश की सीमा को पार कर पाकिस्तान चला गया.

एयरलाइन ने जारी किया आधिकारिक बयान

दरअसल भारत से उड़ान भरने वाला इंडिगो का जहाज खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इस जहाज को अमृतसर डायवर्ट कर दिया गया और वह सही सलामत भारतीय हवाई क्षेत्र में आ पहुंचा. इस घटना पर एयरलाइन ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है जिसके अनुसार रविवार को श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक फ्लाइट गलती से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई. कंपनी ने बताया कि ये घटना खराब मौसम की वजह से हुई है.

 

डायवर्जन कर अमृतसर भेजा गया

 

समाचार एजेंसी एएनआई को एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो 6e-2124 फ्लाइट खराब मौसम के कारण कुछ देर के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी. इसके बाद उड़ान को अमृतसर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में इस उड़ान के चले जाने से दोनों देशों के संबंधित अधिकारीयों को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद फ्लाइट के डायवर्जन को लेकर जम्मू और लाहौर एटीसी की ओर से अच्छी तरह से समन्वय किया गया था. अधिकारी ने बताया कि महज कुछ ही समय में इस फ्लाइट को अमृतसर में लैंड करवा लिया आज्ञा.

पहले भी हुआ है ऐसा

हालांकि ये पहली बारे नहीं है जब कोई भारतीय उड़ान क्षेत्र में उड़ने वाला हवाईजहाज गलती से पाकिस्तान की सीमा में दखल कर गया हो. इसी महीने की शुरुआत में इस तरह की घटना देखने को मिली थी. यहां खराब मौसम के कारण इंडिगो की अमृतसर-अहमदाबाद फ्लाइट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में चली गई थी.

Advertisement