Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डीजीसीए के आदेश पर इंडिगो और गो एयर की फ्लाइट कैंसिल का असर इन शहरों पर

डीजीसीए के आदेश पर इंडिगो और गो एयर की फ्लाइट कैंसिल का असर इन शहरों पर

DGCA के फैसले से नाखुश इंडिगो और गोएयर ने 65 फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. जिससे कई शहर प्रभावित हुए हैं. डीजीसीए ने सोमवार को इन दोनों एयरलाइंस के उन 11 एयरबस ए-320 प्लेन की उड़ान पर रोक लगा दी थी जिनमें नियो सीरीज के इंजन लगे हैं. जिसमें टेक ऑफ से पहले और उड़ान के दौरान हवा में बंद होने की शिकायत आ रही थी.

Advertisement
Effected cities due to Indigo GoAir flight cancellation
  • March 13, 2018 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एविएशन रेग्युलेटर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए के फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने से नाराज इंडिगो और एयरगो ने कई फ्लाइट्स रद्द कर दीं. इंडिगों की फ्लाीइट्स कैंसिल होने से कई शहर के लोग प्रभावित हुए है जिनमें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर, गुवाहाटी और कुछ अन्य शहर शामिल हैं.

वहीं गोएयर की फ्लाइट्स कैंसिल होने से आठ शहरों के बीच चलने वाली 18 फ्लाइट्स रद्द की हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये फ्लाइट्स किन शहरों के बीच चलती हैं बता दें कि गोएयर हर दिन 230 प्लेन का ऑपरेट करती है. इंडिगो ने कहा है कि परेशान हो रहे पैसेंजर्स उनकी दूसरी फ्लाइट्स में सफर कर सकते हैं। अगर वे चाहें तो टिकट कैंसिल करा लें, उन्हें पूरा पैसा वापस दे दिया जाएगा.

इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि “हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है. PW1100 के दुनियाभर में 43 इंजन है. इनमें से 19 भारत में हैं, जो इंडिगो और गोएयर विमानों में इस्तेमाल हो रहे हैं. फिलहाल इन इंजनों को सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जा सकता. इस पर तकनीकी सलाह ली जा रही है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- DGCA के 11 फ्लाइट पर रोक के बाद इंडिगो और गो एयर के 65 फ्लाइट कैंसिल

DGCA ने लगाया इंडिगो एयरलाइंस के 8 और गोएयर के 3 विमानों पर प्रतिबंध

Tags

Advertisement