नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक विमान यात्री ने दावा किया कि उसे एयरलाइन द्वारा परोसे गए सैंडविच में एक स्क्रू मिला है, और यात्री ने विमान से उतरने के बाद खाए गए सैंडविच की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया.
हाल ही में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना छपने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक बीपीओ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचने के कारण आरोपी ने 24 जनवरी को विमान में बम होने का झूठा दावा किया. वो दरभंगा हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने में असमर्थ थे. यात्रियों की सूची की समीक्षा के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. आरोपी की पहचान बिहार के सुपौल निवासी जय कृष्ण कुमार मेहता (25) के रूप में हुई है.
दरअसल मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी 26 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली , और कर्मचारियों को एक ईमेल मिला, जिसमें एक विमान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की भी गई. दरअसल मंगलूरू देश के उन एयरपोर्ट में से एक है, और धमकी भेजने वाला सेंडर खुद को आतंकी संगठन का एक ही सदस्य बता रहा था, और ऐसी कोई अनहोनी हुई नहीं थी.
Rakesh Tikait: किसान आंदोलन से दूर कहां है राकेश टिकैत, क्यों बना रखी है प्रदर्शन से दूरी ?
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…